भारत की नारी हमेशा है सब पर भारी , झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली लड़की बनी ब्यूटी ब्रांड का चेहरा

Maleesha Kharwa

जी हाँ भारत की नारी हमेशा से ही सब पर भारी रही है। यह केवल आज की बात नहीं है सदियों से भारतीय नारी हमेशा से कुछ ऐसा काम करती रही हैं जो नारी के अलावा दुनिया में कोई दूसरा प्राणी नहीं कर सकता। अब ताज़ा उदाहरण ही लें भारत की एक बेटी जिसकी आर्थिक स्थिति इतनी ख़राब थी कि जीवन यापन के लिए उसे झुग्गी झोपड़ी में रहना पड़ता था अपनी हिम्मत, हौसले वे मेहनत के दम पर वह बेटी दुनिया के एक बड़े ब्यूटी ब्रांड का चेहरा बन गई है। आइए आपको बताते हैं भारत की इस बेटी के सफलता की पूरी स्टोरी।

क्या है पूरा मामला?

Slum princess  कही जाने वाली 14 साल की मलीशा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चे में हैं।  हाल ही में एक जान माने लक्ज़री ब्यूटी ब्रांड फारेस्ट एसेंशियल्स (Forest Essentials) ने मलीशा खरवा को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।  मलीशा मुंबई की एक झुग्गी झोपड़ी में रहती हैं और उन्होंने अपना सफर चाइल्ड  मॉडल के तौर पे शुरू किया था।  कमाल की बात है कि एक जुग्गी झोपड़ी में रहने वाली मलीशा एक चर्चित मॉडल व ब्रांड एम्बेसडर बनी और इनकी बैकस्टोरी बेहद ही दिलचस्प है। मलीशा के इंस्टाग्राम पर 3 लाख 26 हज़ार फॉलोवर्स हैं और मलीशा हर पोस्ट पर अपना पर्सनल हैशटैग #princessfromtheslum जरूर लगाती हैं जिसका मतलब है झुग्गी से निकली राजकुमारी।

Maleesha Kharwa
Maleesha Kharwa

मलीशा का मॉडलिंग करियर तब शुरू हुआ जब 2020 में हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट हाफमैन ने उन्हें स्पॉट किया।  मालिश ने बताया कि रॉबर्ट ने उनके कुछ परिवार वालों को अपनी म्यूजिक वीडियो के लिए कास्ट किया वे मालिश के साथ पानी पीने जा रहे थे तब मलीशा ने उन्हें अपने मॉडलिंग के सपने के बारे में बताया और उसी समय रॉबर्ट ने उनकी सहायता करने कि ठानी और मलीशा कि मदद  के लिए उन्होंने एक क्राउडफंडिंग अकाउंट  बनाया  साथ ही रॉबर्ट ने मलीशा का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया था जिस पर मलीशा ने अपने फोटोशूट कि कई फोटोज पोस्ट करी हैं। वे कई बार मैगज़ीन के कवर पर आ चुकी हैं, इसके अलावा मलीशा एक शार्ट फिल्म लव योर फेयरी टेल (Love Your Fairy Tale) में भी नज़र आई हैं। मलीशा कहती हैं कि उन्हें अपना ये घर पसंद है जो चीज़ उन्हें नहीं पसंद है वो ये है कि कई बार उनके और उनके भाई के पास पर्याप्त भोजन नहीं होता है और पानी मिलना भी मुश्किल हो जाता है। वो कहती हैं की बारिश में हम लोगों का सोना मुश्किल हो जाता है क्युकी हमारे पास छत नहीं है। मॉडलिंग के साथ ही वे अपनी शिक्षा भी पूरी कर रही हैं और इंग्लिश उनका पसंदीदा विषय है।  वो अब एक पक्का घर, अच्छा खाना और अच्छी शिक्षा के लिए पैसे जोड़ना चाहती हैं।

Maleesha Kharwa
Maleesha Kharwa

मलीशा ने अपने  सपनों को पूरा करने के लिए क्राउडफंडिंग के जरिए 20 हजार डॉलर (लगभग 16.5 लाख रुपये) इकट्ठा करने की कोशिश थी  ढाई साल में ही उन्होंने 14 हजार डॉलर (लगभग 11.7 लाख रुपये) जुटा भी लिए गए हैं। मलीशा ने कहा कि फारेस्ट एसेंशिअल्स का कैम्पेन उनका आज तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है।

किस्मत कब करवट बदल ले इसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता, आज मलीशा लक्ज़री ब्रांड फारेस्ट एसेंशियल्स की ब्रांड अम्बेसडर हैं।

One thought on “भारत की नारी हमेशा है सब पर भारी , झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली लड़की बनी ब्यूटी ब्रांड का चेहरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *