आज की तकनीक दुनिया में स्मार्टफोन हमारे दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। इनका उपयोग काम, मनोरंजन और कम्यूनिकेशन के लिए किया जाता है। एक स्मार्टफोन के लिए उसका सबसे महत्वपूर्ण एलीमेंट उसकी बैटरी होती है। ये हमारे फोन को चालू रखने के लिए आवश्यक ऊर्जा उपलब्ध कराती है।
आईफोन अपनी क्वालिटी के लिए लोगों के बीच काफी मशहूर है। इसकी कैमरा क्वालिटी, सिक्योरिटी और यूनिकनेस लोगों को खूब पसंद आती है। हालांकि, आईफोन की बैटरी लाइफ एक बड़ा कन्सर्न है, अक्सर लोग कम बैटरी बैकअप वाली समस्या से दो-चार होते रहते हैं। अगर आप एक आईफोन यूजर हैं और आप भी फोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने वाली समस्या से जूझ रहे हैं, तो हम अपने इस लेख में इससे संबंधित कुछ काम के टिप्स आपको बताने जा रहे हैं।
क्यों नहीं टिकती है (iPhone Battery)आईफोन में बैटरी?
होता क्या है कि हम अपने आईफोन को थोड़ा सा गलत ढंग से चलाते हैं, जिसके चलते बैटरी की लाइफ कम होने की आशंका रहती है। यूं तो एप्पल अपनी सारी डिवाइस में अच्छी बैटरी ही लगाकर देता है। चाहें वो आईफोन (iPhone), आईपैड (iPad) और मैक (Mac) या फिर कोई भी डिवाइस हो। इसके बावजूद भी एप्पल यूजर्स की शिकायत रहती है कि उनकी डिवाइस का बैटरी बैकअप अच्छा नहीं है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने आईफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाने में कामयाब होंगे..
लो पावर मोड (Low power mode) का रखें ध्यान
अमूमन क्या होता है जब हम अपना फोन चला रहे होते हैं तो भूल जाते हैं कि अभी उसका बैटरी बैकअप कितना बचा हुआ है। जब आपके आईफोन में 20 प्रतिशत से कम बैटरी क्षमता बचती है तो एक नोटिफिकेशन प्राप्त होता है। फोन यूज करते समय इस नोटिफिकेशन का जरूर ध्यान रखें और जैसे ही आए तो इस पर सिंगल टैप करने के बाद लो पावर मोड को सक्रिय कर दें। ऐसा करने से शेष बैटरी क्षमता धीरे धीरे खत्म होगी।
हमेशा आईफोन की लोकेशन (Location) न ऑन रखें
हमारे फोन में बहुत सारी चीजें ऐसी चलती रहती हैं जो बैटरी बैक-अप पर असर तो डालती हैं लेकिन हमें सामने से दिखती नहीं है. उनमें से एक सबसे बड़ी चीज़ है फोन की लोकेशन। अक्सर हम अपने फोन की लोकेशन ऑन करके छोड़ देते हैं। ऐसा न करें इससे बहुत ज्यादा बैटरी कंज्यूम होती है। जरूरत पड़े तभी इस फंक्शन को ऑन करें अन्यथा की स्थिति में ऑफ ही रखें।
आईफोन अपडेट (iPhone update) रहना है जरूरी
एप्पल समय-समय पर अपनी डिवाइस में अपडेट लाता रहता है। आपको मेक श्योर करके रखना है कि आपका आईफोन अप टू डेट है। कंपनी का कहना है कि अच्छे बैटरी बैकअप के लिए आईफोन का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर से अपडेट होना ज़रूरी है। फोन को अपडेट करना बहुत आसान है। आप अपने फोन में सेटिंग्स में जाएं उसके बाद जनरल पर टैप करें फिर आपको सॉफ्टवेयर अपडेट का विकल्प मिल जाएगा।
आईफोन स्क्रीन (iPhone screen brightness) ब्राइटनेस का ध्यान रखें
जब हम अपना फोन चला रहे होते हैं तो भूल जाते हैं कि स्क्रीन का ब्राइटनेस कहीं ज्यादा तो नहीं है। फोन की बैटरी का सबसे ज्यादा हिस्सा यहीं पर खत्म होता है। इससे निजात पाने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं। अगर आप अपने हिसाब से स्क्रीन के ब्राइटनेस को सेट करना चाहते हैं तो खुद से बढ़ा लें या फिर डिम करें अन्यथा की स्थिति में आप इसे ऑटो ब्राइटनेस मोड पर भी डाल सकते हैं।
वाई-फाई और ब्लूटूथ जरूररत न होने पर बंद रखें
वाई-फाई और ब्लूटूथ के चालू रहने से बैटरी खर्च हो सकती है, तो इन्हें इस्तेमाल करने के बाद बंद करें। आप सेटिंग्स में जाकर “वाई-फाई” और “ब्लूटूथ” के ऑफ ऑप्शन को चुन सकते हैं।
ऐरोप्लेन मोड (Airplane mode) का उपयोग करें
जब आपको कोई कॉल या संदेश नहीं करना है, तो ऐरोप्लेन मोड का उपयोग करें। यह बैटरी खर्च को कम करने में मदद कर सकता है।
साइलेंट (Silent) मोड पर रखें
बैटरी की बचत के लिए आप अपने फोन को साइलेंट मोड पर रख सकते हैं। इससे अपारेटिंग सिस्टम और एप्लिकेशन नोटिफिकेशन बंद होंगे और बैटरी बचेगी।
बैकग्राउंड ऐप अपडेट (Background Apps update) बंद करें
बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स आपके फोन की बैटरी का इस्तेमाल काफी जज्यादा करते है। इसको ठीक करने के लिए सटिंग में जाएं में बैटरी आप्शन पर क्लिक करें। यहां पर बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश (Background app refresh ) आप्शन पर क्लिक करें और उन ऐप्स पर क्लिक करके हटाएं जिनकी आपको बैकग्राउंड में जरूरत नहीं है।
इन उपायों से आप अपने आईफोन का बैटरी बैकअप बढ़ा सकते है। हमेशा ध्यान रहें कि फोन का बैटरी बैकअप घट रहा हैतो आप इन अपायों का इस्तेमाल करके अपने आईफोन की बैटरी बैकअप को बढ़ा कर, अपने फोन को ज्यादा देर का इस्तेमाल कर पाएंगे।