शॉपिंग के नाम पर हमारे चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आ जाती है। लोग जेब में पैसे होने पर छुट्टी के दिनों, वीकेंड या फिर खाली समय में रोजमर्रा की चीजों को खरीदने के लिए सस्ते बाजारों की तलाश करते हैं। ऐसे में फन के लिए स्थानीय सप्ताहिक और पहले से चली आ रही प्रचलित बाजारें पसंद आती हैं। अपने इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही जानकारी देने वाले हैं। हमारी ये कहानी देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ी हुई है।
अगर आप दिल्ली-एनसीआर या फिर राष्ट्रीय राजधानी के आस-पास के शहरों में रहते हैं तो खरीदारी करने के लिए सबसे पहली जगह जो आपके दिमाग में आती है वो है दिल्ली। यहां की बाजारों के अंदर आपको किफायती दामों में काफी अच्छी क्वालिटी का सामान मिल जाता है। यहां आपको कई तरह का हैंडमेड सामान अनुमान से भी कम दामों में मिल सकता है।
दिक्कत ये है कि जानकारी का अभाव होने की वजह से हमें इस महानगर की कुछ गिनी-चुनी बाजारों के बारे में ही पता है। असल बात तो ये है कि दिल्ली में तमाम बाजारें हैं, बस उनके बारे में हमारे पास सही जानकारी नहीं है। वहीं, कुछ ऐसी जगहें भी हैं जिनके बारे मे थोड़ा-बहुत जानते तो हैं लेकिन ये नहीं पता है कि वहां आपके काम की चीज मिल पाएगी या फिर नहीं? ऐसी ही कुछ बाजारें दिल्ली के जनपथ में हैं। अपने इस लेख में हम आपको जनपथ मार्केट में मौजूद कुछ मार्केट्स के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे। इसमें गुजराती मार्केट, स्ट्रीट मार्केट और तिब्बती मार्केट जैसे नाम शामिल हैं। आइए इनके बारे में एक-एक करके जान लेते हैं।
जन्नत से कम नहीं दिल्ली के जनपथ की गुजराती मार्केट – Janpath Gujrati market
अगर आपको हाथ से बनी हुई गुजराती चीजें पसंद है तो आपके लिए गुजराती मार्केट किसी जन्नत से कम नहीं है। आप जैसे ही जनपथ मेट्रो स्टेशन पर उतरेंगे आपको बाहर निकलते ही गुजराती मार्केट की लेन दिख जाएगी। एक गली जिसमें रंगों का विस्फोट है। पेड़ की छांव में बैठे गुजराती कारीगर और महिलाएँ चमकीले रंग के बैग, तकिए, चादर, छाते, कुर्ते, आईना और दयाबेन की रंग-बिरंगी और अतरंगी की तरह ढेर सारी पोशाक लिए बैठे रहते है।
इसके लिए बस आपको दिल्ली के जनपथ जाना है। यहीं पर गुजराती मार्केट मौजूद है। महिलाओं के लिए सबसे मजेदार बात है कि ये बाजार हाथ से बने खूबसूरत बैग , कुर्ते के साथ –साथ प्यारे-प्यारे झुमके और रिंग के लिए काफी मशहूर है। पूरे मार्केट में घूमने पर आपको यहां और भी सूंदर-सूंदर चीजें देखने को मिलेगी। सबसे अच्छी बात है कि यहां की चीजें क्वालिटी में तो अच्छी होती ही हैं, साथ ही पॉकेट फ्रेंडली ( Pocket Friendly ) भी होती हैं।
रंगीन पेंटिंग के लिए मशहूर जनपथ की तिब्बती मार्केट – Janpath Tibetan market
अगर आपको तिब्बती कला से प्रेम है और आपको मूर्तियां अच्छी लगती है तो आप तिब्बती मार्केट जरूर आये| जनपथ मेट्रो स्टेशन से निकलते ही आपको गुजराती लेन के पास वाली लेन में ही तिब्बती मार्केट दिख जायेगी | यहां आपको कई प्रकार के कांच, मोती, हाथों से बना होम डेकोर का सामान , अनेकों प्रकार की देवी-देवताओं की मूर्ति आपको तिब्बती मार्केट में देखने को मिल जायेगी| साथ ही अपने घर की दीवारों को सजाने के लिए आपको यहां कई रंगीन और खूबसूरत पेंटिंग मिलेगी|
मेन मार्केट- Main market
जनपथ की मेन मार्केट का तो अपने शायद नाम सुना ही होगा| यहां आपको लगभग हर तरह का सामान मिल जायेगा| फैशनेबल कपड़ो से लेकर झुमके, कंगन, घर सजाने का सामान, और भी बहुत सी चीज़े आपको सब काफी Reasonable Price में मिल जायेगा … यहां पर आपको पुराने जमाने की चीजें भी मिलेगी जो थोड़ी महंगी जरूर होंगी लेकिन वो सारी चीजें अपने आप में काफी अनोखी है|
सरोजनी जैसी स्ट्रीट मार्केट
जनपथ मार्केट में स्ट्रीट मार्केट आपको के सरोजिनी मार्केट जैसे ही लगेगा। यहां आपको कई तरह की टी- शर्ट, टॉप, कुर्ती, झुमके और जीन्स इत्यादि काफी सही दाम में मिल जाएंगे। वहीं, आपको सनग्लासेस के भी कई ऑप्शन मिल जाएंगे।
कैसे पहुंचे जनपथ?
जनपथ मार्केट जाने के लिए आप मेट्रो, बस या फिर निजी वाहन का उपयोग कर सकते हैं। दिल्ली की जनपथ मार्केट के अंदर इतनी सारी छोटी-छोटी बाजारों का होना कई लोगों के लिए थोड़ा आश्चर्यजनक हो सकता है, लेकिन इनकी खूबसूरती को जब आप खुद जाकर देखेंगे तो बेहद खुश हो जाएंगे।