आज के समय में रंग बिरंगी कपड़े पहनना किस को नहीं पसंद है महिलाओं को तो खासकर अपनी अलमारी में हर रंग के कपड़े रखने पसंद होते है। लेकिन अक्सर हमारे कपड़े पर किसी ना किसी चीज का दाग लग ही जाता है जिसे उसकी शोभा कम हो जाती है। फिर हम या तो दाग लगे कपड़े को पहनना बंद कर देते है या उसको फेक देते हैं या फिर उसका पोछा बनाकर घर में इस्तेमाल करते है। अगर आप भी ऐसा ही कुछ करती है तो ना करें। आज के लेख में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिससे आप आसानी से कपड़े पर लगे दाग हटा सकती है। (Tips For Remove Stains From Clothes)
पसीने के दाग से पाएं छुटकारा
गर्मी के मौसम में आमतौर पर सभी को काफी पसीना आता है। शरीर में से पसीने की बदबू के साथ-साथ हमारे कपड़ो पर पसीने का दाग लग जाता है। खासकर रंगीन कपड़ों पर लगे पसीने के दाग उनका रंग जल्दी ही फीका करने लगते है। ऐसे में आपके कपड़े पर से पसीने का दाग हटाने में काम आएगा विनेगर।
कैसे हटाएं दाग?
- रंगीन कपड़े पर से पसीने का दाग हटाने के लिए 1 भाग विनेगर में 1 भाग पानी मिलाएं और लिक्विड तैयार कर लें
- अब इस तैयार लिक्विड में कपड़े को करीब आधे घंटे भिगो कर रखे
- इसके बाद कपड़े को सामान्य रूप से डिटर्जेंट पाउडर से धो ले
- धोने के बाद आपको दाग से छुटकारा मिल जाएगा
तेल के दाग से पाएं छुटकारा
अक्सर किचन में खाना बनाते वक्त या खाते वक्त कपड़े पर तेल का दाग लगना आम सी बात है। लेकिन तेल का दाग देखने में गंदा लगने के साथ बेहद जिद्दी भी होता है। ऐसे में कपड़े को फेंकने की बजाय आप लिक्विड डिशवॉशिंग डिटर्जेंट , बेकिंग सोडा , नींबू या विनेगर का इस्तेमाल करके आप तेल जैसा जिद्दी दाग भी हटा सकते है।
कैसे हटाएं दाग ?
- कपड़े के जिस हिस्से पर तेल का दाग लगा है वहां लिक्विड डिश वाशिंग डिटर्जेंट (बर्तन धोने का लिक्विड डिटर्जेंट) की कुछ बूंदें डालें।
- कुछ देर तक उसको रगड़े। ध्यान रहें आप दाग वाली जगह ज्यादा जोर लगाकर नहीं रगड़े , धीरे-धीरे उसको रगड़े लें।
- करीब 5 मिनट बाद कपड़े को गर्म पानी से धोएं ।
- इसके बाद सामान्य तौर पर वाशिंग मशीन या फिर हाथों से ही कपड़े धोने वाले पाउडर से कपड़े को धोएं।
लिक्विड डिश वाशिंग डिटर्जेंट के अलावा आप बेकिंग सोडा की मदद से दाग को हटा सकते है। माना जाता है कि बेकिंग सोडा तेल के दाग-धब्बों का दुश्मन होता है।
कैसे हटाएं दाग?
- कपड़े के जिस हिस्से पर तेल का दाग है वहां पर्याप्त मात्रा में बेकिंग सोडा छिड़के।
- अगर तेल का दाग का काफी ज्यादा है तो बेकिंग सोडा के कलर बदलने के बाद उसे हटा दें और वापस बेकिंग सोडा की एक परत लगाएं।
- इस प्रक्रिया को तब तक दोहराते रहें जब तक दाग हटा ना जाएं
- दाग हटने के बाद कपड़े को सामान्य तरीके से डिटर्जेंट पाउडर से धो लें।
नींबू को नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है, जो दाग को कम करने में मदद करता है। अगर आपके कपड़े पर तेल के हल्के छींटे है तो ऐसे में नींबू की मदद से आप वो दाग हटा सकते है।
कैसे हटाएं दाग?
- दाग वाली जगह पर नींबू के टुकड़े का रस निचोंड़े।
- नींबू निचोड़ने के बाद उसे सुखा दें।
- फिर हमेशा की तरह कपड़े को धो लें।
हल्दी के दाग से पाएं छुटकारा
हल्दी का दाग अगर कपड़ों में लग जाए तो उसे हटाना काफी मेहनत का काम होता है। लेकिन आपको ये काम टूथपेस्ट की मदद से आसान हो जाएगा। जी हां टूथपेस्ट सिर्फ दांतों को साफ करने में ही नहीं बल्कि हल्दी के जिद्दी दाग को भी साफ करने में मदद करता है।
कैसे हटाएं दाग?
- दाग को हटाने के लिए दान वाली जगह पर टूथपेस्ट का आराम से लगाकर 5 से 7 मिनट के लिए छोड़ दें।
- थोड़ी देर बाद नॉर्मल पानी से इसे रगड़कर साफ कर लीजिये ।
- यदि दाग एक बार में नहीं निकलता है तो इस पूरी प्रक्रिया को दोहरांए।
कुछ बातों का रखें विशेष ध्यान
- कपड़े से दाग को हटाने के लिए किसी भी हार्श केमिकल का इस्तेमाल ना करें। इससे कपड़े का रंग फेड हो सकता है।
- कलरफुल कपड़े पर लगे दाग को हटाने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल ना करें। ब्लीच कपड़े को कमजोर बना सकता है, जिससे कपड़े के फटने का डर बना रहता है।
- दाग को हटाने के लिए तुरंत गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें , इससे दाग पक्का हो सकता है। गर्म पानी की जगह आप ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।
इसके अलावा आप नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते है।इसके लिए नींबू के रस का दाग वाली जगह थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। फिर साफ पानी से उसे डिटर्जेंट पाउडर के साथ धो लें।
Disclaimer:
ऊपर दी गई जानकारी एवं नुस्खे केवल सुझाए गए है। इनमें से किसी भी नुस्खें को अपनाने से पहले संबंधित विशेष्ज्ञ से परमार्श लें।