सावन महीने में मेकअप करना एक चुनौतीपूर्ण काम होता है, क्योंकि बारिश के मौसम में आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखना बेहद मुश्किल साबित हो सकता है। ऐसे में सही प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है। सावन महीने में मेकअप करते समय कुछ उपयोगी टिप्स और तकनीकों का इस्तेमाल करके आप अपने मेकअप को बेहद ही आकर्षक और टिकाऊ बना सकते है। आज के इस लेख में हम ऐसे ही कुछ टिप्स की बात करेंगे।
अपने चेहरे की तैयारी करें
सावन में मेकअप करने से पहले, अपने चेहरे की अच्छे से तैयारी करें। अच्छी तरह से अपने चेहरे को धोएं और उसे स्क्रब करें। स्क्रब से आपके चेहरे पर मौजूद सारी गंदगी निकल जाएगी और आपका चेहरा साफ हो जाएगा। फिर एक मॉइस्चराइजर या फेस प्राइमर लगाएं जो आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करें और मेकअप का बेस बनाए रखे। अच्छे और साफ सुथरे बेस पर मेकअप काफी देर तक टिका रहता है और बेहद अच्छा लगता है।
लाइटवेट मेकअप प्रोडक्ट का चुनाव करें
सावन महीने में वातावरण में काफी नमी होती है। कभी बारिश तो कभी धूप होने से आपका मेकअप काफी पैची लग सकता है। ऐसे में मेकअप करने के लिए आपको हल्के और सुपर लाइट मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। भारी और ग्रेसी प्रोडक्ट का चुनाव करने से आपका मेकअप गिर सकता है और काफी पैची भी लग सकता है। साथ ही बहने का कारण भी बन सकता है।
उचित फाउंडेशन और कंसीलर
मेकअप के आधार रूप में उचित फाउंडेशन और कंसीलर का उपयोग करें। आपकी त्वचा के अनुसार सही रंग के फाउंडेशन का चयन करें और इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें। कंसीलर को उन इलाकों पर लगाएं जहां आपके चेहरे पर डार्क सर्कल्स या दाग हो सकते हैं। ध्यान रहें आप फाउंडेशन या फिर कंसीलर का उपयोग करके ज्यादा हैवी बेस ना बनाएं नहीं तो आपके मेकअप के क्रेक होने का डर रहेगा।
नियमित रूप से टच-अप करें
सावन में मेकअप रखने का एक महत्वपूर्ण टिप यह है कि आप नियमित रूप से अपने मेकअप को टच-अप देते रहे। बारिश और गर्मी के कारण आपके मेकअप में धीरे-धीरे लाइनें आती रहती है जिसमें आपका मेकअप काफी अजीब और फेक लगने के साथ-साथ हेव भी लग सकता है। इसलिए आपको अपने मेकअप को बार-बार चेक करते रहना चाहिए। टच-अप में आप अपने साथ लूज-पाउडर रख सकते है जिससे पसीना या फिर मेकअप ऑयली लगने पर आप उससे टच-अप करके अपने मेकअप का वापस ठीक कर सकती है। उसके अलावा आप अपने साथ लिप-स्टिक भी रखें ताकि उसे रि-अप्लाई करके आप मेकअप को ताजा बनाए रख सकें।
आंखों पर दें खास ध्यान
सावन में अपनी आँखों को खास देने के लिए, आप वाटरप्रूफ आईलाइनर और मस्कारा का उपयोग कर सकते हैं। आपके मेकअप में ये दोनों चीजें बेहद महत्वपूर्ण अंग होते है। इसको लगाने से आप बेहद ही सुंदर मेकअप कर सकती है। साथ ही वाटरप्रूफ आईलाइनर और मस्कारा से उनका बारिश के पानी से खराब होने के चांस भी ना के बराबर रह जाएंगे। आंखों पर मेकअप करने से पहले कंसीलर से उसे कैंसिल करें। आपके आँख के आस-पास के एरिया को भी ऑरेंज करेक्टर से ठीक करें। पिर एक लिट कवरेज कंसीलर लेकर उसको भी कैंसिल कर लें। ध्यान रहे आप डे-लूक कर रहे है तो अपने मेकअप को सामान्य सा रखें।
अपने मेकअप को ज्यादा भड़कीला ना बनाएं। आप न्यूड और न्यूड-पिंक शेड के आईशैडो का उपयोग करके अपनी आँखों को पॉप कर सकते हैं। या फिर किसी डार्क कलर के आईशैडो ले लेकर अपने lower lash line और upper lash line पर रब करके उसको हल्का स्मोकी लुक बना सकती है। या फिर आप न्यूड आंखों का उपयोग करके एक न्यूड लुक प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप नाइट मेकअप लूक कर रहीं है तो आप shimmery आईशैडो उपयोग कर सकती है।
लिपस्टिक का भी रखें ध्यान
सावन में लिपस्टिक के लिए एक जागरूकता रखें। आप लिप टिंट, लिप स्टेन या लॉंग-लास्टिंग मैट लिपस्टिक का उपयोग कर सकते हैं जो बारिश के बाद भी स्थायी रूप से चढ़ने वाला हो यानि की लम्बे समय से टिक जाएं। इसके अलावा, आप लिप बाम का उपयोग करके फिर किसी लिप स्टिक का उपयोग करें।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.